भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर

भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
Share:

लंदन: वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे चोट से उबर पाने से नाकाम रहने के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। स्टेन इसी चोट की वजह से  इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाए थे और वर्ल्ड कप में टीम के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।

डेल स्टेन ने वनडे इंटरनैशनल में 194 विकेट हासिल किए हैं और वह साउथ अफ्रीका की तरफ से ODI क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बोलर्स की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। स्टेन इसी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाए थे और वर्ल्ड कप में टीम के पहले दो मुकाबलों में भी नहीं खेले थे। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने वर्ष 2016 में कंधे की सर्जरी करवाई थी। वे कंधे की समस्या से  काफी समय से जूझ रहे हैं। उनकी परेशानी एक बार और सामने आ गई है और वे भविष्य के लिए मुहैया नहीं रहेंगे। 

प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मुकाबले में इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस कारण से बुधवार पांच जून को भारत के खिलाफ होने वाला उसका मैच काफी अहम् हो गया है। यह मैच साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। स्टेन के बगैर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी पर अतिरिक्त दबाव पड़ गया है। 

पाकिस्तान को जीत की बधाई देकर ट्रोल हुई सानिया मिर्ज़ा, लोगों ने ट्विटर पर लगाई क्लास

बीसीसीआई ने की आगामी कार्यक्रमों की घोषणा, 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 ट्वेंटी 20 मैच खेले खेलेगी भारत

पाकिस्तान की जीत पर शाहीद आफरीदी ने किया ऐसा ट्वीट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -