नई दिल्ली : मिली जानकारी के अनुसार एनडीएमसी ने राष्ट्रपति भवन से दो किलोमीटर से कम की दुरी पर मौजूद डलहौजी रोड के नाम को बदलने की मंजूरी देदी है. और अब हम इस रोड को दारा शिकोह के नाम जानेंगे.
बताया जा रहा है कि डलहौजी रोड का नाम बदले जाने को लेकर सोमवार सुबह एनडीएमसी की बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया था. जिसे सभी सदस्यों ने पास कर दिया है. वही इस मुद्दे पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि मीटिंग में सभी ने प्रस्ताव को पास किया है. अब डलहौजी रोड को दारा शिकोह नाम से जाना जाएगा. दारा शिकोह के इस नाम पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दारा शिकोह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह ने हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे का बढ़ावा दिया. वो कला और संगीत के बड़े जानकार थे और उन्होंने अपनी आखिरी सांस दिल्ली में ली इसलिए डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया जाए.
बता दे कि संसद में मीनाक्षी लेखी, चेयरमैन नरेश कुमार, उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर, कमांडो सुरेंद्र सिंह मौजूद थे. ज्ञात हो आपको कि पांच महीने ही रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया है और उससे पहले औरंगजेब रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया था.
संबंधित खबर के लिए निचे क्लिक करे -
स्वाति मालीवाल के दौरे से हुआ सनसनीखेज खुलासा : आशा किरण होम के CCTV में अश्लील विडियो
पार्लर में आग लगने से 18 की मौत, दो घायल
स्थानांतरण बदलने पर वोटर आईडी कार्ड 25 रुपए में मिलेगा