इस्लामाबाद: 1947 में भारत से अलग होकर इस्लामी मुल्क बने पाकिस्तान में हिन्दुओं, सिखों, ईसाईयों की दयनीय स्थिति के बारे में पूरी दुनिया जानती है, लेकिन मानवाधिकार के पैरोकारों से लेकर इंसाफ के झंडाबरदारों तक, सब इस मुद्दे पर मौन रहते हैं। अब पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के आतंक को बताता एक और मामला सामने आया है। यहाँ के सिंध प्रांत में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कट्टरंथियों ने गला काटकर हिंदू पिता का क़त्ल कर दिया। मृतक की शिनाख्त अलमख भील के रूप में हुई है।
Another Hindu Bheel b€headed in Pakistan for being Hindu.
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) May 11, 2023
Meanwhile some people in India are running a movement that says Aadiwasi/ STs/ Bheel are not Hindus. pic.twitter.com/2vOVWIbZ2R
मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान अनटोल्ड के हवाले से बताया गया है कि मामला सिंध प्रांत के संघार जिले के शाहदादपुर का है। जहाँ, कुछ मुस्लिम युवकों ने अलमख भील की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अलमख भील ने हिंदू संगठन पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद (PDI) से मदद माँगी थी। इससे आगबबूला हुए उन्ही युवकों ने मंगलवार (9 मई) को सिर कलम कर अलमख भील को बेरहमी से मार डाला। बता दें कि, भारतीय संविधान के अनुसार, अलमख भील अनुसूचित जनजाति (ST) के अंतर्गत आते हैं।
50-year-old Hindu man, Amlakh Bheel has been decapitated in Shahdadpur, Sanghar District. The relatives of the deceased are protesting for the arrest of the accused
— Pakistan Darawer itehad (@PItehad) May 9, 2023
The police hold an investigation into the case.
The last year in December, Diya Bheel, a widow was brutally… pic.twitter.com/OArICUK4pT
वहीं, अभी इस मामले में, पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है। हालाँकि, अभी तक पुलिस आरोपितों की शिनाख्त भी नहीं कर सकी है। बता दें कि पाकिस्तान स्थित हिंदू संगठन PDI हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण को लेकर निरंतर आवाज़ उठता रहता है। लेकिन, कट्टरपंथियों के दबाव में कई बार पुलिस और प्रशासन भी उनकी पीड़ा को नहीं सुनता ।
1.80 करोड़ सोने के बिस्किट ले साथ तस्कर आमिर मंडल गिरफ्तार, BSF ने बॉर्डर से दबोचा
6 वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या, चाचा ही निकला दरिंदा, 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत