शराब कारोबारी के घर मिले 6 करोड़ रुपये, IT का छापा पड़ते ही टंकी में डाले 3 करोड़

शराब कारोबारी के घर मिले 6 करोड़ रुपये, IT का छापा पड़ते ही टंकी में डाले 3 करोड़
Share:

दमोह: एमपी के दमोह में शराब व्यापारी शंकर राय तथा उसके भाइयों पर मारे गए छापे में इनकम टैक्स विभाग को बेहिसाब संपत्ति तथा करचोरी प्राप्त हुई है। शंकर राय के भाई संजय राय के समीप 3 करोड़ तथा कमल राय के पास 2.5 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त 3 करोड़ रुपये दाम के आभूषण मिले हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने दस्तावेज बरामद कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। 

वही आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा के अनुसार, राय बंधुओं को छापे की कार्रवाई की भनक लग गई थी। इसी कारण 3 करोड़ रुपये प्लास्टिक बैग्स में भरकर पानी की टंकी में छिपा दिए थे। आयकर विभाग के अफसरों को पानी की टंकी में उतरकर इन प्लास्टिक थैलियों से नगदी जब्त करनी पड़ी। बृहस्पतिवार प्रातः लगभग 5 बजे 50 वाहनों में लगभग 100 आयकर अफसरों ने राय बंधुओं के यहां छापा मारा था। दिनभर चली कार्यवाही में 6 करोड़ रुपये नगद, तीन किलो सोना, जगुआर, ऑडी, लैंडरोवर जैसी 6 सुपर लग्जरी कारें मिली हैं।

वही इनके कागजों की जाँच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि राय बंधुओं ने बेहिसाब संपत्ति कहां से कमाई तथा कर चोरी की या नहीं। मिल रही खबर के मुताबिक, राय बंधुओं का शराब के साथ-साथ होटलिंग तथा परिवहन का भी कारोबार है। उनके पास कई बसें हैं तथा दमोह एवं आसपास पेट्रोल पंप का संचालन भी किया जाता है। 

दूध बेचने जा रहा था शख्स, जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी मारकर कर डाली हत्या

महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था आधा किलो सोना, इस तरह खुला राज़

'मैंने तुम्हारी नातिन को बलात्कार कर मार डाला..', घर पर फ़ोन कर बोला नाना का दोस्त

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -