हैदराबाद : हाल ही में खैरताबाद में एक भूमि विवाद को लेकर टीआरएस के विधायक दानम नागेंदर ने बैंक अधिकारियों के साथ दबंगई करते हुए अपना रूतबा दिखाया. वहीँ अब मिली जानकारी के मुताबिक उनके किये हुए रवैये से नाराज और परेशान होकर बैंक अधिकारियों ने पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दायर करवा दी है.
जी दरअसल हाल ही में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ 10 साल पहले खैरताबाद में भूमि पर एक व्यक्ति ने बैंक से लोन लिया गया था. वहीँ उसने लिया हुआ लोन वापस नहीं चुकाया. यह सब होने के बाद बैंक के अधिकारियों ने वह भूमि नीलामी के लिए ले ली. उसके बाद जब इस बारे में जानकारी रविधायक को मिली तो वह अपने समर्थकों के साथ मिल कर नीलामी को रोकने के लिए कोशिश करने लगा.
इस मामले में अंत में परेशान होकर बैंक के अधिकारियों ने पुलिस थाने में शिकायत की. वहीँ उन्होंने अपनी शिकायत में यह कहा कि 'विधायक ने उनके साथ बदसलुकी करते हुये उन्हें प्रताड़ित किया.' इसके आलावा उन्होंने बताया उनके समर्थकों ने उन्हें गालीगलौज की. अब इस समय इस मामले में जांच के बारे में कहा जा रहा है. खबरें हैं जल्द ही इस मामले में जांच कर सारे मामले को साफ़ किया जाएगा. फिलहाल इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
सोनू सूद ने पूरा किया अपना वादा, किसान के घर पहुंचाया ट्रेक्टर
इंजीनियरिंग कर चुकीं हैं कृति सेनन, इस खान की हैं बहुत बड़ी फैन