तमिलनाडु समेत इन राज्यों में चक्रवाती तूफान "फेंगल" का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

तमिलनाडु समेत इन राज्यों में चक्रवाती तूफान
Share:

नई दिल्ली: साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान "फेंगल" में तब्दील हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिनों में यह तूफान श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों से सटे तमिलनाडु के तटों की तरफ उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इस के चलते हवाओं की रफ्तार 75-80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

चक्रवाती तूफान के प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की आशंका भी है। तूफान "फेंगल" को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उच्चस्तरीय बैठक की है। प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की सात टीमें तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागपट्टिनम एवं कुड्डालोर जिलों में तैनात की गई हैं। प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। तूफान के चलते इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन एवं मदुरै से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रतिकूल मौसम के कारण तिरुचिरापल्ली और सलेम की उड़ानों पर भी असर पड़ा है। 

IMD ने भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के लिए 30 नवंबर तक रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 28 से 30 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 30 नवंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका एवं तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में न जाएं। तूफान "फेंगल" के मद्देनजर त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम एवं तिरुवल्लूर जिलों में भारी बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सरकार एवं प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं तथा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

लहंगा दिलाने के लिए आर्मी-जवान ने मंगेतर को बुलाया, फिर जो किया उड़ा देगा होश

कौन होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? विनोद तावड़े को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अंगूठी की जगह हेलमेट पहनाकर दूल्हा-दुल्हन ने की सगाई, जानिए क्यों?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -