बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी की दो बोगियां जलकर पूरी तरह खाक हो गई। साथ ही तीसरी बोगी भी आग की चपेट में आ गई। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। ये यात्री ट्रेन क्रमांक 09589 थी। बुधवार दोपहर लगभग 3.30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था उसी के चलते पहले एक डिब्बे में धुआं उठता दिखाई दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया।
वही कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन पहले इंजन के साथ 3 डिब्बों को हटाया गया तत्पश्चात, अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बैतूल में ट्रैन में लगी भीषण आग... pic.twitter.com/D07oM7UICj
— News Track (@newstracklive) November 23, 2022
यात्री ट्रेन बैतूल से शाम चार बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी कारण से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई मगर रेलवे ट्रैक तक पहुंच नहीं पाईं। प्रत्यक्षदर्शी सचिन जैन ने बताया कि तीसरे डिब्बे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आसपास के खेतों से पाइप बिछाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
फिर एक दूसरे से टकराए गहलोत-पायलट, ऐसी रही दोनों की प्रतिक्रिया
'मेरे आने से पहले क्यों किया स्कूल का उद्घाटन', सरेआम इस नेता ने पकड़ा सरकारी अधिकारी का कॉलर