माना जाता है कि भारत त्योहारों का देश है. उसी प्रकार यहां पर प्राचीन खेलों की भी काफी महत्वता है. इंडिया में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं जैसे तम्बोला, कैरम, लूडो वगैरा. लेकिन ये दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है, जो ऐसी-ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं जिनके बारे में सुन कर आप दंग रह जाओगे. आइए आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं देश दुनिया में आयोजित होने वाली अद्भुत प्रतियोगिताएं.
लॉन मावर रेसिंग : दुनिया की अजीबो गरीब प्रतियोगिताओं में यह खेल भी शामिल है जिसमें घांस काटने वाली मशीनों को दौड़ाया जाता है. इसी कड़ी में अंत में जो मशीन सबसे पहले क्रॉस लाइन पर पहुँचती है, वही विजेता घोषित होती है. अमेरिका में इस खेल की बड़ी लोकप्रियता है. अमेरिका के देखम-देख अब इस खेल की लोकप्रियता ऑस्ट्रेलिया में भी बढ़ती जा रही है.
रॉक पेपर : इस खेल की लोकप्रियता पूरे विश्व में फेमस है, लेकिन इस खेल में जीत पाना किस्मत की ही बात होती है. इस खेल में बड़ी ही ध्यान के साथ अपने विरोधियों के चहरे को पढ़ने की कोशिश की जाती है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उनकी अगली चाल क्या है.
इस दुर्लभ बच्चे को यहाँ के लोग समझ बैठे भगवान
मुंह से हो गई महिला प्रेग्नेंट, जाँच में निकले 12 बच्चे
कब्ज से परेशान होकर इस आदमी ने बैगन से किया हैरान करने वाला काम