नई दिल्ली : लैपटॉप के मामले में डाटाविंड कंपनी के लैपटॉप बेहद ही सस्ते है साथ ही फीचर्स भी अच्छे है. भारत में यह कंपनी सस्ते दामो में टेबलेट उपलब्ध करवाती है. वही अब बाजार की बात करे तो इस कंपनी की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है. इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की एक खबर से इस बात का खुलासा हुआ है की भारत में डाटाविंड ने तीसरी तिमाही में टैबलेट की बिक्री में 7.8 फीसदी की वृद्धि की है.
साथ ही खबर में यह भी कहा गया है की बाजार में टेबल के मामले में 26.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डाटाविंड शीर्ष पर है. वही अन्य कंपनियों की बात करे तो तो सैमसंग इस बार दूसरे नंबर पर आ गयी है. सैमसंग, टैबलेट बाजार में 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 26.2 फीसदी का इजाफा हुआ है और तीसरे नंबर पर आईबॉल ने कब्ज़ा किया हुआ है. आईबॉल के टेबलेट की बिक्री में 2.9 फीसदी बिक्री मेंकी तेजी आई है.भारतीय कंपनियों के मामले में आईबॉल के 4G टेबलेट सबसे ज्यादा बीके है.
16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ ओप्पो A57