दिल्ली: शनिवार को भेजे गए नोटिस की तामील पर शिष्या से रेप के आरोप में फसे दाती महाराज के मामले में सोमवार को नवीन गुप्ता, सचिन जैन और शक्ति अग्रवाल से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. कल तीनों के बयान दर्ज किए गए और लम्बी चली पूछताछ में तीनों ने कई अहम राज खोले.
पुरे मामले को दाती महाराज ने फतेहपुर बेरी थाने में साजिश करार देते हुए 32 करोड़ रुपये के लेनदेन का विवाद बताया था.गौरतलब है कि पीड़िता ने डटी पर और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाया है और अपने एक खत में कई तरह के और भी खुलासे किये है क्राइम ब्रांच लगातार दाती के ठिकानो पर छापेमारी और सहयोगियों से पूछताछ कर रही है.
पहले दिन जब दाती से पूछताछ की गई तो उससे कम से कम 100 सवाल किये गए मगर उसने एक का भी सीधा जवाब नहीं दिया था वही शिकायत के तुरंत बाद वो कई दिनों तक फरार भी रहा मगर फिर सर्च वारंट के डर से अचानक क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया .
दाती महाराज का पॉटेंसी टेस्ट किया जा सकता है
क्राइम ब्रांच पूछताछ में रो पड़े दाती महाराज
दाती महाराज से आज भी पूछताछ, पीड़िता ने किये और भी खुलासे
क्राइम ब्रांच के 100 सवाल, दाती महाराज के जवाब...
वीडियो दाती महाराज ने किया सरेंडर