जापान की वाहन निर्माण कंपनी निसान ने अपनी नई ब्रांड डेटसन को अपडेट किया है। ऐसा कंपनी ने बाजार अपनी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए किया है। क्योंकि निसान का लक्ष्य इंडिया, रशिया, इंडोनेशिया और दूसरे देशों के ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाना है। अभी कंपनी सिर्फ तीन मॉडल को ही बेच रही है। इनमें गो-हैचबैक, गो प्लस एमपीवी और द रेडी-गो स्मॉल कार है। इसके अलावा डेटसन का भारत में अगला मॉडल डेटसन गो-क्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकता हैं। कंपनी का मानना है कि इसे 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
इंजन-
डेटसन गो-क्रॉस के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर ३-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन जो 76 बीएचपी होगा इसका टॉर्क 104 एनएम होगा। वहीं इसके 1.5 लीटर 4-सिलिंडर इन-लाइन डीजल इंजन की ताकत 63.1 बीएचपी और टॉर्क 160 एनएम होगा। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले होंगे। पेट्रोल वाले मॉडल का माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल मॉडल का माइलेज 23-25 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
फीचर-
इसके फीचर की बात की जाए तो इसमें हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी फॉग लाइट्स, ऑक्जिलरी सर्कुलर लैंप्स, क्रोम फीचर वाले व्हील, सिल्वर क्रोम वाला बंपर को ब्लैक प्लास्टिक एक्सटेंशन के साथ मौजूद होगी। इसके अलावा स्यूडो एयर इंटेक के साथ रियर बंपर, सिल्वर डिफ्यूजर और हाई ग्राउंड क्लियरेंस की सुविधा मौजूद होगी। डेटसन गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती हैं।
बीएमडब्लू G 310 R का निर्यात टीवीएस ने किया शुरू
अप्रैल से BS-III वाहनों की बिक्री की तो देना होगा जुर्माना