वाहन निर्माता कंपनी डैटसन अब भारत में तीन साल पूरे कर चुकी है और इसकी तीसरी सालगिरह की खुशी पर कंपनी ने गो और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया है। इन कार की कीमत क्रमश- 4.19 लाख व 4.9 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली में रखी गई है।
इस कार्यक्रम के दौरान निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा कि भारत में हमने अपना तीन साल पूरा कर लिया है। ये हमारे लिए खुशी की बात हैं और इसके लिए मैं अपने सभी भारतीय ग्राहकों का आभार व्यक्त करता हूं। इस खुशी के मौके पर हमने अपने ग्राहकों को गो और गो प्लस के एनिवर्सरी एडिशन का तोहफा दिया हैं। दोनों कारों को हमने कई सारे फीचर के साथ पेश किया हैं।
1.कार की बॉडी ग्राफिक्स बेहद आकर्षक हैं।
2.कार को अलग लुक देने के लिए एनिवर्सरी बैज, स्पोर्टी ब्लैक रियर स्प्वा इलर दिया गया है।
3.लेदर की सीटें, कीलेस एंट्री सिस्टम,
4.ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर,
5.रेडियो और यूएसबी कनेक्शनन
6.दोनों कारों में फॉलो मी हेडलैम्प्स ,
7.स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीमयरिंग,
8.पावरफुल एयर कंडीशनिंग,
9.फ्रंट पावर विंडो,
10.यूनीवर्सल मोबाइल फोन होल्डर,
11.ऑक्स व यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,
12.सेंट्रल लॉकिंग और फुल व्हील कवर्स जैसे फीचर
ये है दुनियां की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रानिक कार
जानिए हुंडई की नई क्रेटा की खासियत
ये है हीरो का अपग्रेड प्लेजर, जानिए फीचर