डैटसन रेडीगो का 1000 CC वेरिएंट इस महीने होगा लॉन्च

डैटसन रेडीगो का 1000 CC वेरिएंट इस महीने होगा लॉन्च
Share:

जापानी कम्पनी डैटसन ने की रेडीगो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद कम्पनी इस महीने भारत में रेडीगो हैचबैक की 1 .0 लीटर वाला 1000 CC संस्करण लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालाँकि इस बारे में डैटसन ने तो कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों ने इस कार की लॉन्चिंग की तारीख की पुष्टि की है. आपको बता दें कि डैटसन 19 जुलाई को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ रेडी-गो 1 .0 लीटर संस्करण लांच करेगा और एएमटी संस्करण भी पेश करेगा.

इसके पहले रेडीगो को पिछले साल भारत में लांच किया गया था. उसके बाद से ये भारत में बेस्ट सेलिंग ब्रांड बन गया था. वर्तमान में डैटसन रेडीगो एक 800 cc इंजन के साथ उपलब्ध है जो स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की मदद से 53 बीपीपी और 72 एनएम टॉर्क को प्रोडूस करती है. डैटसन रेडीगो 1 .0 लीटर संस्करण का एएमटी संस्करण इस साल अक्टूबर में अपनी शुरुआत करेगा.

वहीं डैटसन रेडीगो का पुराना वेरिएंट भारत में अब तक 30000 यूनिट बेच चूका है. इसलिए इसके 1 .0 लीटर वेरिएंट की भी अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है. डैटसन रेडीगो के 1 .0 लीटर वर्जन में किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कीमत के मामले में ये वर्जन 0 .8 लीटर वर्जन से 30 से 40 हजार रूपये महंगी हो सकती है.

फिलहाल इसकी कीमत डैटसन रेडी गो की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 2 .38 लाख से 3 .34 लाख रूपये है.

यहाँ पर जाकर आप आधी कीमत में खरीद सकते है रॉयल एनफील्ड की बाइक्स

इस तरह से 40% तक बढ़ा सकते है अपनी कार-बाइक का माइलेज

TVS की टू-व्हीलर्स पर मिल रही है 4,150 रूपये तक की छूट

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -