जानीमानी मोटरकार कंपनी डेटसन अपनी नयी कार रेड गो को इस साल जून में लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा रेडीगो को अब एक पॉवरफुल इंजन भी मिलने वाला है जी हां ऑटो बाजार में खबर गर्म है कि डैटसन एक लीटर इंजन वाली रेडी-गो को भी इस साल जून तक में लॉन्च करेगी। यानी ऐसा तो नहीं ये नया मॉडल 1 लीटर इंजन वाला ही हो, खैर इस बात का पता आने वाले समय में चल ही जायगा।
खासियत-
1.डेटसन रेडी गो के प्लेटफॉर्म पर बनी रेनो की क्विड और क्विड में लगा 1.0 लीटर का इंजन जो कि नवंबर 2016 में लॉन्च किया गया था।
2.जानकारों की मानें तो निसान भी डेटसन रेडी गो में क्विड वाला 1.0 लीटर इंजन ला सकती है।
3.रेडी गो का यह इंजन क्विड की तरह ही ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गिरयबॉक्स से लैस होगा।
4.1.0 लीटर इंजन और AMT ऑप्शन रेडी गो के टॉप-एंड S वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।
कीमत-
1.भारत में मौजूदा डेटसन रेडी गो की कीमत 2.38 लाख से लेकर 3.58 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
2.कंपनी 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रख सकती है।
3.कंपनी रेडी गो 1.0L की अनुमानित कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) और रेडी गो AMT वेरिएंट की कीमत 4लाख रुपए रख सकती है।
टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टाट स्पोर्ट्स भारत में 3 मई को होगीं लांच
जस्टिन बीबर ने फ्री में दे दी ऑटो चालक के बेटे को 75 हजार की टिकट
कैब से गिरी स्कूल छात्रा, हुई मौत
इस साल लांच होगी बजाज अवेंजर 400, जाने इसकी खासियत