कोलकाता : डेविस कप के क्वालिफायर मुकाबले में इटली ने भारत को 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारत डेविस कप से बाहर हो गया। भारतीय टीम अब वापस एशिया और ओशिनिया जोन में लोटेगी। इस क्वालिफायर राउंड में शुक्रवार को भारत अपने दोनों मैचों में हार के साथ 0-2 से पीछे था। शनिवार को इटली के टेनिस खिलाड़ी आंद्रेस सेप्पी ने एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन को मात देकर टीम को 3-1 से जीत दिला दी।
IND vs NZ ODI : आखिरी वन-डे में भारत ने दी न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात
ऐसे रहे अन्य मुकाबले
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युगल वर्ग के मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने अपना मैच जीतकर भारत का स्कोर 1-2 कर वापसी की उम्मीद जगाई थी। उन्होंने माटेओ बेरेटीनी और सिमोने बोलेली की जोड़ी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। अगर प्रजनेश अपना मुकाबला जीत लेते तो स्कोर 2-2 से बराबर हो जाता और फिर फाइनल मुकाबले में जीत की उम्मीद रहती।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पैवेलियन रवाना
जानकारी के लिए बता दें शुक्रवार को पहले मैच में इटली के सेप्पी ने भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी रामकुमार को 6-4, 6-2 से हराया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में माटेओ बेरेटी ने शीर्ष वरीय एकल खिलाड़ी प्रजनेश को 6-4, 6-3 से मात दी।
एफसी पुणे सिटी ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त
WI vs ENG TEST : वेस्टइंडीज ने हासिल की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत
महिला हॉकी : भारत और आयरलैंड के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला ड्रॉ