दाऊद के पाक में कई छद्म नाम-पते, ब्रिटेन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दाऊद के पाक में कई  छद्म नाम-पते, ब्रिटेन की रिपोर्ट में हुआ  खुलासा
Share:

नई दिल्ली : 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में है,हालाँकि पाकिस्तान हर बार इंकार करता रहा है. लेकिन हाल ही में ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दाऊद के पाकिस्तान में 21 नाम रखे गए हैं और उसके नाम पर कराची में तीन पते दर्ज हैं.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन सरकार की इस रिपोर्ट में  'भारतीय नागरिक' के रूप में सिर्फ दाऊद का नाम शामिल है.जिसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी का निवासी बताया गया है. स्मरण रहे कि दाऊद के पास मूल भारतीय पासपोर्ट को भारत सरकार द्वारा रद्द किये जाने के बाद उसने फर्जी तरीके से कई भारतीय और पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बनवा लिए हैं.

आपको बता दें कि दाऊद के वे 21 नाम कौन ये हैं-अब्दुल शेख इस्माल, अब्दुल अजीज अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान शेख मुहम्मद इस्माइल, अनीस इब्राहिम शेख मुहम्मद, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल भाई, दिलीप अजीज, दाऊद इब्राहिम, फारूखी शेख, हसन कासकर दाऊद, हसन दाऊद, इब्राहीम अनीस, इब्राहीम दाऊद हसन शेख, कासकर दाऊद हसन शेख इब्राहीम, कासकर दाऊद इब्राहीम मेनन, कासकर दाऊद हसन इब्राहीम, मेनन दाऊद इब्राहीम, सबरी दाऊद, साहब हाजी और बड़ा सेठ.

इसके अलावा दाऊद के नाम पर कराची में ये पते दर्ज हैं.हाउस नंबर 37, 30वां स्ट्रीट, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, नूरबाद, कराची (पहाड़ी इलाके में आलीशान बंगला)और व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के निटक, क्लिफ्टन, कराची.वहीं दाऊद के नाम पर एक और पता दर्ज था-हाउस नंबर 29, मार्गला रोड, एफ 6/2 स्ट्रीट नंबर 22, कराची पाकिस्तान.

यह भी देखें

पाकिस्तान की महिला ने सुषमा स्वराज को कहा,"थैक्यू मैम"

ट्रम्प ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाए

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -