हजारों विद्यार्थियों की परीक्षा पर मंडरा रहा खतरा, कई कॉलेजों को नोटिस

हजारों विद्यार्थियों की परीक्षा पर मंडरा रहा खतरा, कई कॉलेजों को नोटिस
Share:

आगरा: दिनों दिन प्राइवेट डिग्री कॉलेजों के 48 हजार छात्रों की परीक्षा पर संकट बढ़ता जा रहा है. वहीं इन कॉलेजों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है. इन कॉलेजों को शुल्क जमा करने के लिए 20 जनवरी 2020 तक मोहलत दी है. इनकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से 1100 कॉलेज संबद्ध हैं. वहीं इनमें साढ़े 5 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय में 2020-21 सत्र के लिए परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं. इनमें से 85 प्राइवेट कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, ऐसे में इनके लॉगिन आईडी भी बंद कर दिए गए हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके चलते इन कॉलेजों के छात्रों के परीक्षा फार्म भी नहीं भरे जा सके हैं. इन कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक समेत अन्य कोर्स के करीब 42 हजार विद्यार्थी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सभी कॉलेजों को रिमाइंडर जारी करते हुए 20 जनवरी तक फार्म जमा कराने को कहा है. 
 
शुल्क जमा करने को इन कॉलेजों से कई बार कहा गया: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जब इस बारें में कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि कई बार इन कॉलेजों से परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए कहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहे. छात्र हित में परीक्षा फार्म भरने के लिए 20 जनवरी तक तिथि बढ़ा दी है. इन कॉलेजों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है, संबंधित कॉलेज के छात्र भी यह सूची देख सकते हैं.

20 जनवरी के बाद प्रति छात्र 500 रुपये जुर्माना: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि परीक्षा फार्म भरने से वंचित कॉलेजों को 20 जनवरी तक की मोहलत दी है, अगर इस तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करते हैं तो 21 से प्रति छात्र 500 रुपये जुर्माना अलग से देना होगा. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुल्क के अलावा कॉलेजों को जुर्माने के तौर पर प्रति छात्र 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. 

शहडोल जिला अस्पताल में पांच नवजात की मौत, शिवराज चौहान ने सरकार पर उठाए सवाल

कमिश्नर के आने से पहले जलाई जा रही थीं SSP ऑफिस की फाइलें, उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी

एक ही दिन दो सगे भाइयों का क़त्ल, एक को मारी गोली तो दूसरे को घोंपा चाक़ू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -