अब कम पैसे में इनोवा बन सकती है करोड़ो की लग्जरी कार, जाने कैसे

अब कम पैसे में इनोवा बन सकती है करोड़ो की लग्जरी कार, जाने कैसे
Share:

आज कल मॉडिफाईड कारों काफी बहुत शोंक हैं। आज कोई भी किसी भी प्रकार की कार को अपन मनपसंद ढंग से मॉडिफाई कर सकते हैं। हाल ही में दुनिया की जानीमानी कंपनी की इनोवा क्रिस्टा को भारत के फेमस कस्टम कार मेकर दिलीप छाबड़िया ने मॉडिफाई किया। DC डिजाइन के इस नए क्रिएशन में इनोवा का इंटीरियर किसी लग्जरी कार जैसा बनाया गया है।

क्या क्या किया मॉडिफाई-
·कार में पीछे की चार सीटों की जगह दो सीटें लगाई गईं हैं, लेकिन कार का इंटीरियर लग्जरी के नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है। 
·आप भी अपनी इनोवा क्रिस्टा को ऐसा लग्जरी लुक दे सकते हैं, 
·उसके लिए आपको लगभग 4.95 लाख रुपए अलग से खर्च करने होंगे। बता दें कि ये कस्टमाइजेशन की शुरूआती कीमत है।
·इनोवा क्रिस्टा पहले ही एक कंफर्टेबल कार है, ऐसे में यदि कार का इंटीरियर इस हिसाब का लग्जरी हो जाए तो बात ही कुछ और है।
·24 इंच कैप्टन सीट, प्राइवेसी पार्टीशन इंटिग्रेटेड ऑडियो/वीडियो, स्लाइडिंग टॉप के साथ फोल्ड आउट टेबल, ग्लास होल्डर इन पार्टीशन, लैपटॉप कनेक्टिविटी, 20 इंच LCD टीवी, DVD प्लेयर और कंपोनेंट स्पीकर, इंटरकॉम और 7 लीटर चिलर।

जानिए भारत में किस कंपनी ने कितने स्कूटर बेचे

मारुति सुजुकी की बिटारा ब्रेजा ‘’इंडियन कार ऑफ द इयर 2017’’

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -