रेलवे लाएगा 17 कामों के लिए एक एकीकृत App

रेलवे लाएगा 17  कामों  के लिए एक एकीकृत App
Share:

नई दिल्ली : भारतीय रेल आपके सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए जल्द ही एक एकीकृत मोबाइल ऐप लाने जा रहा है. इस एक ऐप से आप ट्रेन टिकट बुकिंग, टैक्सी और कुली हायरिंग, टूर पैकेज बुक करना, खाना ऑर्डर करने जैसे 17 काम को आसानी से कर सकेंगे. यह ऐप इस साल मई में शुरू किया जाएगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को वर्ष 2017-18 व्यवसाय योजना जारी करने के दौरान दी.

इस बारे में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ऐप से रिजर्वेशन, जनरल, सीजनल और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग हो सकेगी. इसके अलावा टिकट, विश्राम कक्ष, यात्रा पैकेज बुक किया जा सकेगा और किसी रेस्तरां से खाना आर्डर किया जा सकेगा. इस ऐप से आप होटल का कमरा भी ढूंढ़ सकेंगे. यही नही इस ऐप के जरिये आप ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन का टाइम, PNR स्टेटस, स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की डिटेल, ट्रेन रूट जैसी जानकारियां, बस टिकट, ट्रेवल स्टोर, रेलवे से जुड़ी खबरें, और गूगल मैप से लाइव ट्रेन स्टेटस, खाने की बुकिंग, कोच में सीट की स्थिति जैसी जानकारी हासिल कर सकेंगे. टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा.

इसके अलावा रेलवे विभाग ने ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए जल्द ही आधार नंबर को अनिवार्य बनाने का भी फैसला किया गया है. इसका उद्देश्य IRCTC से बल्क में टिकट बुकिंग और फर्जीवाड़े को रोकना है.वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराये में रियायत के लिए भी 1 अप्रैल से आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है.

यह भी पढ़ें

एटीएम से भी निकल पाएगे रेल टिकट

एक मैसेज से 30 मिनट में सुलझेगी समस्या- रेलवे विभाग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -