डीजीपी के पास है पर्ल वी पुरी के खिलाफ सबूत, एकता कपूर बोलीं- 'पीड़ित बच्ची की मां ने उसे निर्दोष बताया'

डीजीपी के पास है पर्ल वी पुरी के खिलाफ सबूत, एकता कपूर बोलीं- 'पीड़ित बच्ची की मां ने उसे निर्दोष बताया'
Share:

टेलीविजन के फेमस अभिनेता पर्ल वी पुरी को लेकर जब से खबर आई है सभी के होश उड़े हुए हैं. पर्ल वी पुरी एक बेहतरीन अभिनेता है और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जी दरअसल अभिनेता पर्ल वी पुरी को मुंबई पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. ऐसे में अब अभिनेता को 14 दिन की हिरासत में भेजा जा चुका है. आप सभी पर्ल वी पुरी को कई शानदार सीरीयल्स में देख चुके होंगे और उनके लाखों फैंस हैं. ऐसे में फैंस के लिए पर्ल वी पुरी पर लगे इन आरोपों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

अब पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में लगभग पूरा टीवी जगत उतर आया है. इन सभी के बीच डीसीपी ने अपना बयान पेश किया है. बीते दिनों ही पर्ल वी पुरी की गिरफ्तारी के बाद एकता कपूर ने एक नोट लिखा था जिसमे उन्होंने यह बताया है कि कैसे पीड़िता की मां ने इस मामले में पर्ल को बेगुनाह होने के बारे में बताया था. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने कहा है कि 'पर्ल वी पुरी पर लगे आरोप झूठे नहीं हैं.' हाल ही में संजय कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आरोप झूठे नहीं हैं, जांच में उसका नाम सामने आया है, उसके खिलाफ सबूत हैं. इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बाकी मुकदमे में सच्चाई का फैसला किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erkrek (@ektarkapoor)

क्या लिखा था एकता ने- एकता कपूर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा था कि, ''इंसानियत की अनैतिकता की गिरी हुई परछाई है. मैं क्या एक बच्ची के साथ गलत व्यवहार करने वाले का साथ दूंगी? जो भी मैंने अब तक देखा है वह बस इंसानियत का एक घटिया रूप है. क्या मानवता इस स्तर पर आ गई है. एक दूसरे की लड़ाई में किसी तीसरे को घसीटा जा रहा है.''

 आगे एकता ने लिखा कि, ''उन्होंने पीड़ित बच्ची की मां से बात की है और उन्होंने साफ किया है कि पर्ल बेगुनाह है और इसमें शामिल नहीं है. बच्ची की मां का कहना है कि उसके पिता कस्टडी अपने पास रखने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है. ताकि ये साबित कर सके कि सेट पर एक काम करने वाली मां अपने बच्चे की ठीक से देखभाल नहीं कर सकती है.''

वहीं आगे एकता ने कहा कि, ''किसी निर्दोष के साथ ये सब होना पूरी तरह से गलत है, हालांकि मुझे फैसला करने का हक नहीं ये अदालत ही तय करेगी कि कौन सही है और कौन नहीं, लेकिन बच्ची की मां से बात करने के बाद लगता है कि पर्ल वी पुरी निर्दोष है. एक वर्किंग मां को गलत साबित करने के लिए ये हथकंडा निंदनीय है. मेरे पास बच्ची की मां से की गई बात का सबूत है जिसमें उन्होंने पर्ल वी पुरी को निर्दोष बताया है. अगर, पर्ल वी पुरी निर्दोष साबित हो जाता है, तो मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे इस बात पर अधिक गहराई से गौर करें किस तरह से इस मूवमेंट का गलत उपयोग किया जा रहा है. बस न्याय की जीत हो.''

UP: खेत में मजदूरी करने गई 3 महिलाओं के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

शादी के बाद यामी की पहली तस्वीर आई सामने, हरी साड़ी में देख लट्टू हुए फैंस

टेड से लेकर द फाइटर तक वे 4 फ़िल्में जिनमे मार्क वल्बर्ग ने निभाया जबरदस्त अभिनय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -