आईपीएल 10 के आज 15 वे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और वह सही साबित हुआ. DD का विजय अभियान बरकरार रहा और DD ने पंजाब को 51 रनो से करारी शिकस्त दी. बिलिंग्स की 55 रनो की शानदार पारी रंग लायी और DD को एक और शानदार जीत मिली.
बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) ने अपने 6 विकेट खो कर 188 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर पंजाब को 189 रनो का एक बड़ा लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब चेस नहीं कर पायी और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना सकी.
विनिंग टीम DD कि तरफ से सबसे किफायती बॉलर क्रिस मोरिस रहे जिन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में केवल 23 रन देकर पंजाब के 3 विकेट झटके. आपको बता दें कि इस मैच में किसने मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीता.
इन खिलाड़ियों को मिले अवार्ड...
परफेक्ट कैच ऑफ़ द मैच रिद्धिमान साहा.
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच अक्षर पटेल.
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे सैम विलिंग्स.
मैन ऑफ़ द मैच कोरी एंडरसन.
पंजाब को जीतने के लिए भेदना होगा 189 रनो का लक्ष्य
यामी गौतम के जलवे के बाद DD ने जीता टॉस और ली बल्लेबाजी
आईपीएल 10 : DD के खिलाफ आज जीत के साथ वापस विजय ट्रैक पर लौटना चाहेगी पंजाब