नरवाना। हरियाणा में नरवाना क्षेत्र में भाखड़ा नहर की सफाई कार्य के दौरान नहर से करीब 12 शव बरामद किए गए हैं। दरअसल ये शव बेहद बुरी स्थिति में हैं लगभग सभी शव सड़ी - गली अवस्था में मिले हैं। नहर द्वारा अचानक इस तरह से इतने शव उगलने से सनसनी फैल गई है। अब इस मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जब भाखड़ा मेन लाईन की नरवाना शाखा को सफाई हेतु बंद कर दिया गया था तो उस दौरान नहर से एक के बाद एक शव मिलने लगे। शव मिलने के बाद जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। गोताखोरों ने शवों को लेकर संभावना जताई है कि बहुत समय पहले इन शवों को फैंका गया होगा।
एक गोताखोर का कहना था कि उक्त नहर नंगल, ऊना, तलवाड़ा, नालागढ़, बद्दी, आनंपुर साहिब, कीरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मोरिंडा फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, पटियाला, समाना, पातड़ा आदि क्षेत्रों से नरवाना से हिसार की ओर जाती है ऐसे में यहां पर पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश से भी शव बहकर आ सकते हैं। अब इन शवों को लेकर जांच की जा रही है।
हरियाणा के 13 साल के अवनीत ने बनाई सोलर पावर से चलने वाली मोटरसाइकिल
रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग से एक की मौत
बाबा ने कथा के बाद किया महिला के साथ रेप, विडियो हुआ वायरल