जोधपुर: शहर के निकटवर्ती डांगियावास स्थित बावरला गांव में पशुओं को चराते एक वृद्ध गायब ही गया था। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवायी गई। पुलिस आज उसका शव पेड़ पर फंदे लटका हुआ पाया गया है।
उसके पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है। शव को कार्रवाई के उपरांत उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। डांगियावास पुलिस का कहना है कि बावरला गांव निवासी 60 वर्ष का भंवरलाल पुत्र प्रभुराम विश्रोई 21 जुलाई को अपने खेत पर पशु चराने के लिए गया हुआ था। मगर वह वापिस नहीं लौटा। इस पर पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी गई।
इस बीच जानकारी मिली है कि उसका शव गांव के पास में एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ पाया गया। इस पर पुलिस वहां पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। उसके पुत्र श्रवणराम की तरफ से अब पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट भी दे दी गई । आत्महत्या की वजह पता नहीं चली। पुलिस इसमें कार्रवाई कर रही है।
शराबी पति से तंग आकर दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, माँ-बेटी की मौत
'जानवरों की तरह पीटा, फिर सिगरेट से जलाया', अपने ही बेटे साथ जल्लाद पिता ने की क्रूरता
छेड़छाड़ से आहत होकर 11वीं की छात्र ने की ख़ुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव