नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को 'बेस्टाइल डे' के दौरान आयोजित होने वाली फ्रांस की पारंपरिक सैन्य परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। दरअसल, आज शुक्रवार (5 मई) को फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दफ्तर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, 'परेड में फ्रांसीसी सेना के साथ भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भी शामिल होगी।'
Cher Narendra, heureux de t'accueillir à Paris comme invité d'honneur du défilé du 14 juillet !
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 5, 2023
प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथिके रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुतखुशी होगी। pic.twitter.com/XTJi4MiE0E
बता दें कि, पीएम मोदी का ये दौरा, फ्रांस और भारत के बीच "रणनीतिक साझेदारी" की 25वीं वर्षगांठ के बीच हो रहा है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए फ्रेंच और हिंदी में लिखा है कि, 'प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुत खुशी होगी।' जिसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री ने इस साल बेस्टाइल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग समेत उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को तय करके भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।
जातिगत जनगणना पर लालू और तेजस्वी यादव के अलग-अलग बयान! पटना हाई कोर्ट ने लगाई है रोक
जम्मू कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, ऑपरेशन अब भी जारी
पहलवानों के समर्थन में आए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, बोले- केंद्र सरकार से करेंगे बात