बरगढ़ जिला के भटली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में गोली चलने से पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. कार्यकर्ता का नाम है बुलू सतनामी. बुलू सतनामी यहां शुक्रवार रात भटली में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आया था. मृतक कार्यकर्ता की उम्र 18 वर्ष बताई जाती है.
पार्टी कार्यकर्ता को गोली लगें की खबर जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुलू सतनामी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने गोली बुलू के सिर में घुसकर रह जाने के कारण इलाज के लिए बुर्ला स्थित मेडिकल हास्पिटल ले जाने का निर्णय किया तभी बीच रास्ते में कार्यकर्ता की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही ये सवाल भी अब उठने लगा है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कोई पिस्टल लेकर क्यों गया होगा. अभी यही अनुमान लगे जा रह है कि घटना को आपसी रंजिश के लिए भी अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाला कि पुलिस जांच के बात ही पुरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
अटल पेंशन योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन युवक पकड़े गए
महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में शुरू होगा स्वास्थ्य केंद्र
एक चाय वाला ऐसा भी जो गरीबों का मसीहा बना बैठा है...