जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में एक युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. बिजली गिरने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान 19 वर्षीय शंकर लाल गौड़ के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक रविवार को अपने दोस्त से मिलने पास के गांव में गया था.
शंकर जब अपने दोस्त के यहां से आ रहा था उसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. शंकर तेज बारिश से बचने के लिए एक स्थान पर रुक गया था. उसी समय फ़ोन पर बात करने के दौरान युवक के ऊपर बिजली गिर गई. बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
युवक के ऊपर बिजली गिरने के बाद परिजनों को इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने दी. इसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. बताया जाता है कि युवक के मोबाईल में विस्फोट होने के बाद वह बुरी तरह जल गया. युवक के फोन में विस्पोट बिजली गिरने के कारण हुआ है.
सीएम रमन सिंह ने रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर लगेगा जुर्माना
मोबाइल के लिए बच्ची ने लगा दी ट्रैन से छलांग