अबकी बार फिर से सिंगर सोनू निगम ने अपने बयान में कहा है कि सरकार को मौत का फतवा जारी करने वालो की भी अच्छे से खबर लेनी चाहिए. जी हाँ देखा जाए तो पूर्व में हमे बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम व अजान पर अब काफी अलग अलग तरह की खिचड़ी सुनने को मिल चुकी है.
मामले में पूर्व में किसी ने सोनू निगम का पक्ष लिया था तो किसी ने उन्हें भरा बुला कहा था, तथा पूर्व में सोनू यह भी कह चुके है कि, 'मेरी बातों का कुछ लोगों ने समर्थन और कुछ अन्य ने विरोध किया. हमें किसी की सहमति और असहमति का सम्मान करना चाहिए. इस मामले को और भड़काने की जरूरत नहीं है. आगे बढ़िए. और प्रार्थना कीजिए.'
अबकी बार फिर से अपने बयान में सिंगर सोनू ने कहा है कि,सरकार को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो मौत का फतवा जारी करते हैं. सोनू ने मस्जिद में होने वाली अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर हाल ही में रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर विवाद हो गया था. उनके खिलाफ कोलकाता के एक मौलवी ने फतवा जारी किया था. एक फतवा में उनके सिर काटने वाले को 51 करोड़ देने की बात भी कही गई थी.
मैंने खूब आनंद उठाया, सोनू सूद
सोनू पर इरफ़ान ने साधा निशाना, हॉस्पिटल के पास डिस्कोथेक क्यों बंद नहीं कराते