नैरोबी : एक होटल परिसर में हुए जिहादी हमले में मृतक संख्या बढ़कर बुधवार को 22 हो गई। पुलिस प्रमुख ने बताया कि मृतक संख्या 14 से बढ़कर 22 हो गई है। पीड़ितों में केन्या के 16, अमेरिका का एक, ब्रिटेन का एक और अफ्रीकी मूल के दो सदस्य हैं।
मेलबर्न : बहन से बात करते वक्त इज़रायली छात्रा को मारी गोली, मौत
ऐसा हुआ था घटनाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्या के राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस हमले में सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया और सभी जिहादी मारे गए। बताया जा रहा है की हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब ने ली है।
सीरिया में जारी है इस्लामिक स्टेट का आतंक, तीन अमेरिकी सैनिकों को बम से उड़ाया
इसलिए हुआ था हमला
प्राप्त जानकारी अनुसार समूह ने बताया कि उसने येरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने के अमेरिका के फैसले का बदला लेने के लिए यह हमला किया। जानकारी के लिए आपको बता दें एक आत्मघाती बम विस्फोट से हमला होने का पता चला। पुलिस अभी मलबे को साफ कर और पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
चीन ने मचाया सूअरों का कत्लेआम, 9 लाख से ज्यादा सूअर मारने के पीछे निकली ये वजह
अमेरिका से भारत खरीदेगा तेल और गैस, रक्षा उपकरण पर भी विचार
थाईलैंड में फर्जी शादियों का रैकेट चलाने वाले, भारतीय नागरिक सहित कई महिलाएँ गिरफ्तार