नईदिल्ली: देश सहित विदेशों में भी ज्यादातर लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों का सहारा लेते हैं और बैंक अपने ग्राहकों को पैसे आसानी से प्राप्त करने के लिए एटीएम देता है जिसका पूरा डाटा बैंकों के पास रहता है, वर्तमान समय में प्राय: सभी लोग एटीएम को उपयोग करते हैं और जब ये चोरी या गुम हो जाता है तो बहुत परेशान भी होते हैं लेकिन अब आपको अपने एटीएम के चोरी और गुमने का डर नहीं सताएगा, क्यूंकि सभी डेबिट और क्रेडिट कार्डों की सुरक्षा हेतु ब्रिटेन की एक कंपनी, सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित अन्य देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। जिससे आपके कार्ड की आपको कोई टेंशन नहीं रहेगी।
अब लोन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंको के चक्कर, पीपीएफ अकाउंट पर ही मिलेगा लोन
दरअसल वर्तमान समय में सभी व्यक्ति अपने पास कम से कम तीन से चार डेबिट कार्ड रखते हैं और इन कार्डो के चोरी होने का डर भी उन्हें बना रहता है, देश में कैशलेश सेवा लागू होने से अब लोगों में कार्डो का इस्तेमाल बड़ गया है ज्यादातर सभी लोग अपनी शॉपिंग में डेबिट कार्ड और मोबाइल द्वारा ट्रांजेक्सन करते हैं, सभी जानते हैं कि एटीएम कार्ड जब कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इसके लिए कितना परेशान होना पड़ता है। वहीं ब्रिटेन की कंपनी द्वारा जो सुविधा दी जा रही है उससे कार्ड के रखरखाव की कोई टेंशन नहीं रहेगी।
आईसीआईसीआई बैंक के नए सीईओ के बारे में जाने कुछ खास बाते
गौरतलब है कि बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नई नई स्कीमें दी जाती हैं और ब्रिटेन की कंपनी ने जो सुविधा दी है उसके बारे में हम आपको कुछ बताना चाहते हैं, यदि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड गुम होता है तो सीपीपी उसे चेक कर लेगा, कार्ड खोने या चोरी होने पर एक फोन लगाएंगे तो आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दिया जायेगा, आपकी सुविधा के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन चलती रहेगी, जब आप इस पर फोन से संपर्क करेंगे तो आपको एसटीडी कोड डायल करना पड़ेगा।
खबरें और भी
देश के बैंकों पर उठ रहे सवाल, लोग नहीं हैं संतुष्ट
फ्लिपकार्ट और अमेजन ने दिया विशेष आॅफर, करें जमकर खरीदारी
74.16 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, नवंबर में होगी भारी गिरावट