Decade 2019: इन हॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों किया हँसा-हँसा कर लौट-पोट

Decade 2019: इन हॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों ने दर्शकों किया हँसा-हँसा कर लौट-पोट
Share:

हॉलीवुड के गलियारो में हम बात कर रहे है वर्ष 2010 से 2019 तक की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के बारे में जिन्होनें हर किसी को हंसाने पर मजबूर कर दिया और दर्शको का खूब मनोरंजन किया.इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा कलेक्शन पार किया तो चलिए हम जानते है इनके बारें में...

The Hangover(2009)- टॉड फिलिक्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बैचलर पार्टी के लिए, तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष दूल्हे बनकर लास वेगास में घूमने निकलते है.जिसमें काफी कुछ होता है और तीनो जिंदगी के मजे लेने के लिए हर वो काम करते है जो कि दुनिया को मंजूर नहीं है.

Hot Tub Time Machine(2010)- हॉलीवुड की इस फिल्म की कहानी तीन दोस्त, एडम, निक और लू के जीवन पर आधारित है जिसमें तीनो अपने जीवन के कुछ किस्से एक-दूसरे से शेयर करते है और काफी कुछ हरकतें करते है.फिल्म काफी हंसाती है जो कि एक संदेश भी देती है.

The Change-Up(2011)-डेविड डोबकिन की इस फिल्म में दो अच्छे दोस्त जिसमें डेव एक विवाहित वकील और मिच, एक प्लेबॉय, एक दूसरे के जीवन से ईर्ष्या करते है और काफी कुछ करते है.हालांकि वो इस कशमकश में अपनी दोस्ती को भी याद करते है जो कि खट्टी-मीठी यादें देकर जाती है.


Ted(2012)- एक टेडा बीयर के साथ दोस्ती कितनी आकर्षक होती है ये फिल्म में बखुबी देखने को मिलता है जिसमें रॉबर्ट डी जेनिरिया ने मुख्य भूमिका निभाई है फिल्म काफी हंसाती है.

We're the Millers(2013)- इस फिल्म में एक ड्रग डीलर डेविड को उसके बॉस ने मैक्सिको से ड्रग्स की तस्करी के लिए मजबूर किया है.जो कि एक नकली परिवार भी बनाता है ये सब काम करने में इन लोगों की गुस्ताखी फिल्म को क़ॉमेडी का रुप देती है वही ये फिल्म काफी हिट रही है.

नेटफ्लिक्‍स फिल्म में जीसस को लेकर विवादित बात आई सामने, बड़ी संख्या में लोगो ने किया विरोध

यह है साल ही सबसे सुपरहिट फिल्मे, नम्बर 1 पर है INCEPTION

हॉलीवुड के इस एक्टर की तस्वीर लगाना चीनी रेस्टोरेंट पड़ा भारी, अब मुकदमा हुआ दर्ज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -