अमेरिकी शीर्ष सांसद की मांग, पाक को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करे अमेरिका

अमेरिकी शीर्ष सांसद की मांग, पाक को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करे अमेरिका
Share:

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सांसद टेड पो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद में कटौती कर उसे आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए . यही नहीं पाकिस्तान का गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा भी छीन लेना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टेड पो ने पिछले हफ्ते अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में एक प्रस्ताव पेश कर स्पष्ट तौर पर कहा था किअमेरिकियों को पाकिस्तान के दोहरे चरित्र का पता नहीं है कि पाकिस्तान कहता कुछ है और करता कुछ है. इसीलिए टेड पो ने पाकिस्तान को सैन्य मदद और अमेरिका द्वारा आर्थिक मदद बंद करने की मांग के साथ ही कहा कि पाक को आंतकवाद प्रायोजक देश घोषित कर देना चाहिए. यही नहीं बल्कि उससे अमेरिका के गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा भी छीन लेना चाहिए.

गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य टेड पो पाकिस्तान के खिलाफ बयान देकर उसकी कलई खोलते रहते है.एक चैनल से विशेष बातचीत में अमेरिका सांसद ने कहा कि आतंकी समूहों को पाकिस्तान की मदद के सबूतों की लंबी सूची है. पाकिस्तान की यह गतिविधि वर्षों से जारी रहने के बावजूद निगरानी के दायरे से बाहर रही हैं.

पो ने आरोप लगाया कि 1990 से पाकिस्तान भारत के साथ अपने छद्म युद्ध में कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों की मदद कर रहा है.इन आतंकी समूहों ने भारत में कई हमले किए है, जिनमें 2001 में भारत की संसद पर हुआ हमला भी शामिल है .अमेरिकी सांसद ने दृढ़ता के साथ कहा कि  पाकिस्तान द्वारा इन आतंकी समूहों को देश में खुलेआम धन जुटाने की मंजूरी दी हुई है. एक विदेशी सांसद की भारत के पक्ष में की गई यह टिप्पणी काबिले गौर है .

यह भी देखें

राजनीति में नहीं है इवांका ट्रंप को दिलचस्पी

नहीं हुई ट्रंप मोदी के बीच एच 1 बी वीजा को लेकर चर्चा

 

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -