एक अच्छा दाम्पत्य जीवन जीने के लिए पति और पत्नी के बीच प्यार का होना बहुत आवश्यक होता है. इसलिए जब अपने बैडरूम को सजाये तो उस समय वास्तु की कुछ विशेष बातो का ध्यान रखें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी.
1-अपने बैडरूम में बेड पर जितना हो सके सिंपल डिजाइन वाले तकिए और चादरों का प्रयोग करे. अपने बिस्तर पर ज़्यादा चटख रंग या बहुत ज़्यादा डिजाइन वाले चादर या तकिया ना लगाए.
2-अपने बेडरूम में हमेशा हल्के गुलाबी रंग की रौशनी वाली लाइट लगाए. गुलाबी रंग पति व पत्नी के बीच प्यार का प्रतीक होता है.
3-जब भी अपने बेडरूम में आइना लगाए तो इस बात का धयान ज़रूर रखे की सोते वक़्त आपका प्रतिबिम्ब आईने में ना दिखे. ये वास्तुदोष का बहुत बड़ा कारण हो सकता है.
4-कई बार लोग सोते वक़्त अलार्म लगाके घडी को अपने तकिये के नीचे रख लेते है. पर हम आपको बता दे की ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है. घड़ी को कभी भी सिर के नीचे या बेड के पीछे रखकर ना सोएं.
5-अपने सोने के कमरे में कभी भी किसी भगवान या पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
घर के मुख्य द्वार पर लगाए माँ गजलक्ष्मी की तस्वीर