सभी लोगों को अपने घर में पेड़ पौधे लगाना पसंद होता है. घर में पेड़ पौधे लगाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है. आज के समय में लोग पेड़ों को लगाने के साथ-साथ ट्रंकऔर उनकी टहनियों द्वारा की गई सजावट काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रंक ट्री को घर में लगाने से आपके घर को एक क्लासी लुक मिलता है. अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ट्रंक ट्री और पेड़ों की टहनियों से अपने घर को सजाएं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप लकड़ी के ट्रंक और टहनियों से अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.
1- लकड़ी से बने ट्रंक ट्री को आप अपने ड्राइंग रूम में सेंटर टेबल पर रख सकते हैं. इससे आपका ड्राइंग रूम अट्रेक्टिव दिखने लगेगा.
2- आप चाहे तो ट्रंक को फ्लावर पॉट की तरह भी यूज़ कर सकते हैं.
3- अगर आपने डिनर टेबल के सेंटर अट्रैक्शन को बढ़ाना चाहते हैं, तो ट्रंक ट्री का इस्तेमाल करें. इससे आपका डिनर टेबल खूबसूरत दिखने लगेगा.
डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है ऑलिव आयल
इन तरीकों से करें अपने लैदर हैंडबैग्स की देखभाल
जानिए क्या हैं घर को प्रदुषण से बचाने के टिप्स