आप सभी जानते ही हैं कि साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म '83' को आने में कुछ ही समय बचा है और इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव और दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में बीते दिनों फिल्म से दीपिका की एक तस्वीर सामने आई है जो आपने देखी ही होगी। वह तस्वीर में दीपिका हुबहू रोमी की तरह नजर आ रही हैं। वहीं दीपिका ने खुद उस तस्वीर को शेयर कर लिखा- "खेल के इतिहास के प्रतिष्ठित क्षणों में से एक पर बनी फिल्म में एक छोटा किरदार निभाना भी सम्मान की बात है।"
ऐसे में इस कैप्शन और इस फोटो के बाद वह सुर्ख़ियों में आ गईं हैं। जी दरअसल इस समय दीपिका जमकर ट्रोल हो रहीं हैं। उनके ट्रोल होने को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग अब तक उनका जेएनयू जाना नहीं भूले हैं। जी दरअसल दीपिका पादुकोण सात जनवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंचीं और हिंसा में घायल छात्रों से मिलीं। वहीं उसके बाद उनकी फिल्म छपाक रिलीज हुई और लोगों ने उनकी फिल्म बायकॉट करने की बात कही।
वहीं अब एक बार फिर यूजर्स उन्हें जेएनयू जाकर उनकी आने वाली फिल्म 83 का प्रमोशन करने के लिए कह रहे हैं ताकि सोशल मीडिया पर इस फिल्म को भी बायकॉट किया जा सके। उनकी तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म का भी छपाक करवा लेना। इसी के साथ कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने दीपिका को दोबारा जेएनयू न जाने की सलाह दे डाली। केवल इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह तक कह दिया है कि- 'दीदी जा नहीं रहीं आप शाहीनबाग वालों के साथ खड़ा होने के लिए।' वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म '83' में दीपिका की एंट्री शूटिंग के आखिरी दिनों में हुई थी।
मल्टी-सिटी स्क्रीनिंग में फिल्म 'थप्पड़' को मिली सराहना