अक्सर हम हिरन को सीधा साधा जानवर समझते है जो किसी पर हमला नहीं करता। लेकिन हाल ही में अमेरिका के कुछ खोजकर्ता ने एक ऐसा ही वीडियो बनाया है जो बहुत ही अजीब है। और जिसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। इसे कैप्चर करने के लिए वैज्ञानिकों ने पहले 26 एकड़ का एक 'बॉडी फॉर्म' बनाया जिसमे सियार, गिद्ध और अन्य जानवरों के सड़ते मांस को वो स्टडी कर सके।
लेकिन इस पर एक ऐसी बात सामने आयी है जिस पर आप भी यकीन नहीं करेंगे। इसमें वैज्ञानिकों ने ये पाया कि हिरन सियार, गिद्ध जैसे जानवरों के मांस को छोड़कर वो इंसान के मांस को खा रहा है और ये देखकर वैज्ञानिक भी काफी हैरान रह गए। ये तो आप भी जानते है कि हिरन शुद्ध शाकाहारी होते हैं लेकिन ये देखकर तो हर कोई हैरान है।
इसके बारे में बता दे कि हिरन ने जिस मनुष्य के मांस को खाया, वो लाश 182 दिनों से बाहर पड़ी थी। एक अख़बार में छपी खबर में यही कहा गया है कि ऐसा पहली बार ही देखा गया है और वही ये बात भी आ रही है कि हिरन में किसी तरह के पोषण की कमी होगी जिसकी वजह से ये इंसान का मांस खा रहा है।
Video : क्या अपने देखे, इंसानो द्वारा बनाये गए ये रोबोटिक एनिमल्स?
कबूतरों से पाकिस्तान करवा रहा जासूसी, जैसलमेर में पकड़ा गया कबूतर