इस समय कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं लेकिन जानवर इस समय बाहर ही नजर आ रहे हैं और ऐसे लग रहा है मानो उन्हें आजादी मिल चुकी है. अब जानवरों की तरह इंसान अपने अपने घर में कैद है और इंसानों की तरह जानवर बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. इस समय एक वीडियो भी वाइरल हो रहा है जो एक समुद्र तट का है जहाँ लहरों के माध्यम से खुशी से छलांग लगाते हुए हिरण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले बड़े ही खुश हैं और सभी इसे शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.
Chandrabhaga,Puri-Konark marine drive
— Neetu Dabas,(नीतू डबास) (@Neetudabasbjp) April 3, 2020
See how freely these beautiful creatures of nature are enjoying the human lock in period.Dont you think its time to introspect? We r only an instrument, not having any power of ourselves in the hand of Almighty Every1 has their share of life. pic.twitter.com/6BzFJNZQYr
वैसे इस वीडियो को दुःख की घड़ी में सुख का साथी कहा जा सकता है क्योंकि यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देने वाला है. वैसे तो यह वीडियो चार साल पुराना है लेकिन एक झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है. आप सभी को बता दें कि इस वीडियो को “चंद्रभागा, पुरी-कोणार्क समुद्री ड्राइव का कहा जा रहा है लेकिन ऐसा नही है. अब तक इस वीडियो को कई लोगों ने यह कहकर शेयर किया है कि यह “चंद्रभागा, पुरी-कोणार्क समुद्री ड्राइव का है लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी असलियत.
जी दरअसल यह वीडियो एक फेसबुक पोस्ट द्वारा शेयर किया गया था वह भी 9 अप्रैल 2015 में. जी हाँ, इसे अन्थोनी मार्टिन ने शेयर किया था और यह बेहतरीन वीडियो है लेकिन इस समय फेक जगह के साथ वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में प्रकृति के ये खूबसूरत जीव किस तरह से तालाब का आनंद ले रहा है. कई लोग अब तक इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं लेकिन इस वीडियो की सच्चाई यह है कई यह पुराना है.
इस शहर से आई खुश खबर, स्वस्थ होकर घर लौटेे पिता-पुत्री