राहुल गांधी पहुंचे सूरत, आज होंगे कोर्ट में पेश

राहुल गांधी पहुंचे सूरत, आज होंगे कोर्ट में पेश
Share:

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपना विदेशी दौरा खत्म कर भारत पहुंच चुके हैं। वह आज सुबह सूरत पहुंचे। दरअसल आज उन्हें सूरत की एक अदालत में मानहानि के मामले में पेश होना है। ये मानहानि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम 'मोदी' को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर दायर किया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान एक भाषण में उन्होंने टिप्पणी की थी कि 'सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं?'

इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ स्थानीय बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है। सूरत की एक अदालत ने इस आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को निजी उपस्थिति से छूट दे दी थी, लेकिन बाद में कोर्ट ने इस निष्कर्ष पर राहुल गांधी को समन भेजा था कि उनके खिलाफ पहली नजर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला बनता है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कपाडि़या ने मई में गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। राहुल इस मामले में गुरुवार को अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल की अगुवाई में कांग्रेस ने करारी शिकस्त झेली थी। जिसके बाद राहुल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

IAF के पायलट ऑपरेट करेंगे पीएम मोदी का प्लेन, एयर इंडिया करेगी देखरेख

मप्र उपचुनावः सीएम कमलनाथ का बीजेपी के 15 सालों के राज पर तंज, किया यह दावा

महाराष्ट्र चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष का शरद पवार पर निशाना, कहा - लेना पड़ेगा संन्यास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -