गत चैंपियन अल्जीरिया को अफ्रीकी नेशंस कप फुटबॉल में इक्वेटोरियल गिनी ने 1-0 से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। गिनी के लिए स्पेन के पांचवीं श्रेणी में खेलने वाले एस्टेबान ओगियांग ने 70वें मिनट में गोल दाग दिए है। इसके साथ ही अल्जीरिया का 4 वर्ष का विजय अभियान भी थम चुका है।
पहले मैच में सियरा लियोन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली अल्जीरिया टीम ग्रुप ई में बहुत पीछे थी। ख़बरों का कहना है कि उन्हें आखिरी मैच में पूर्व चैंपियन आइवरी कोस्ट से खेलने वाले है। अन्य मैचों में सियरा लियोन ने आइवरी कोस्ट को 2-2 से ड्रॉ पर रोक चुके है। वही जांबिया ने माली से 1-1 से ड्रॉ खेला। ट्यूनीशिया ने मौरिटानिया को 4-0 से मात दी है।
FULL-TIME! #TeamAlgeria 0-1 #TeamEquatorialGuinea
#TotalEnergiesAFCON2021 (@CAF_Online) January 16, 2022
Esteban Obiang scores as The National Thunder upset the defending champions and snatch the points! #TotalEnergiesAFCON2021| #AFCON2021| #ALGGNQ pic.twitter.com/TkmWRcfn7K
आगे की अपडेट जारी है....
इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वालों को मिलेगी इतनी राशि