नई दिल्ली: तेजस लड़ाकू विमान से उड़ान भरने के बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अब समंदर में मशीन गन चलाते हुए दिखाई दिए हैं. रविवार को 68 वर्षीय राजनाथ सिंह ने INS विक्रमादित्य में मशीन गन थामी और ताबड़तोड़ गोलियां दागी. उन्होंने INS विक्रमादित्य में 24 घंटे का समय बिताया. इस दौरान उनके साथ एयरफोर्स के अधिकारी भी मौजूद थे. राजनाथ के मशीन गन से गोलीबारी करने का वीडियो भी सामने आया है.
इसके अलावा केंद्रीय रक्षामंत्री सिंह ने विमान वाहक INS विक्रमादित्य में दौरा करने की अपनी तस्वीरों को भी ट्वीटर पर साझा किया है. इन तस्वीरों में वो नेवी के अधिकारियों से मिलते और उनका अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं. राजनाथ ने समंदर में नेवी के अधिकारियों के साथ योग भी किया. इसके बाद राजनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो दिल्ली लौटकर INS विक्रमादित्य में तैनात नेवी के अधिकारियों और जवानों के परिजनों को निजी तौर पर पत्र लिखेंगे.
राजनाथ सिंह ने इंडियन नेवी के जवानों की बहादुरी और साहस की प्रशंसा भी की. साथ ही उन्होंने INS विक्रमादित्य को समंदर का सिकंदर बताया. इससे पहले शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई के माजागोन डॉक्स में आयोजित किए गए एक समारोह में भारत की दूसरी स्कॉर्पियन क्लास युद्धक पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को इंडियन नेवी में शामिल किया.
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh fired medium machine gun on-board INS Vikramaditya, earlier today. pic.twitter.com/8EnkZrusvf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
भाजपा ने अल्पेश ठाकोर को दिया टिकट, गुजरात विधानसभा उपचुनाव में आज़माएंगे किस्मत
NIA की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हाफिज सईद से धन लेता था यासीन मलिक
आज चेन्नई में रहेंगे पीएम मोदी, आईआईटी-मद्रास के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल