रक्षा मंत्री की पहली विदेश यात्रा

रक्षा मंत्री की पहली विदेश यात्रा
Share:

नई दिल्ली : भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को फिलीपींस जाएंगी. रक्षा मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान वे दक्षिण पूर्व एशियाई रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी, वहीँ दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती गतिशीलता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे पर समीक्षा भी संभावित है.

इस बारे में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार रक्षामंत्री सीतारमण की यह पहली विदेश यात्रा होगी. इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीतारमण के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकती हैं. 23 अक्टूबर को आसियान रक्षा मंत्री बैठक (एडीएमएम) और 24 अक्टूबर को अफगानिस्तान और सीरिया की स्थिति पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श होने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि इस यात्रा के दौरान विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा डोकलाम में चीन का रवैया एक बार फिर बदलता नज़र आ रहा है. स्मरण रहे कि इसके पूर्व देश की नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देश की सरहदों का भी दौरा कर चुकी है. जिसमें कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश शामिल है.

यह भी देखें

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेना के जवानों के साथ मनाएंगी दिवाली

बीएसएफ ने किया शहीदों की याद में दीप जलाने का आह्वान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -