देहरादून: नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों में छह लाख वोटरों तक पहुंचने में महापौर के प्रत्याशियों को पसीना बहाना पड़ रहा है, प्रचार के लिए मात्र चार दिन बचे हैं. मगर, महापौर प्रत्याशी अभी तक 60 फीसद क्षेत्र में ही दौरा कर पाए हैं, अन्य क्षेत्रों में महापौर पद के उम्मीदवार कार्यकर्ताओं और पार्षद प्रत्याशियों के भरोसे प्रचार की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली के बाद अब देहरादून मे भी बनेगी 'आप' सरकार- रजनी रावत
उल्लेखनीय है कि पहले जहां 60 वार्ड में प्रचार को लेकर कुछ आसानी रहती थी, वहीं इस बार 100 वार्ड हो गए हैं, जिस कारण प्रत्याशी सभी जगह नहीं पहुँच पा रहे हैं, इन वार्डों में भी मतदाताओं की संख्या दो लाख से सीधे छह लाख हो गई है. इन सब के बीच प्रचार को लेकर कम समय मिलना भी प्रत्याशियों के लिए चिंता का सबब बन गया है.
तेलंगाना चुनाव 2018: टीडीपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली सूची
खासकर नामांकन के बाद करवाचौथ, दिवाली, राज्य स्थापना दिवस पर्व की छुट्टियां थी, जिस कारण चुनाव प्रचार नहीं हो सका. 10 नवंबर से प्रचार ने रफ्तार पकड़ी तो एक-एक वार्ड को पूरा करना मुश्किल हो गया है, भाजपा और कांग्रेस ने अब अब वार्डों में जाकर बड़ी जनसभाओं की शुरूआत कर दी है. निर्दलीय और दूसरे दलों के महापौर प्रत्याशी सिर्फ पद यात्रा और जनसंपर्क से प्रचार में लगे हुए हैं.
खबरें और भी:-
मिजोरम चुनाव में कांग्रेस की डगर हुई मुश्किल, भाजपा देगी टक्कर
आरएसएस बैन मुद्दा : शिवराज बोले- सरकारी दफ्तरों में लगती रहेगी संघ की शाखाएं
छत्तीसगढ़ चुनाव: वोट देने पहुंचा युवक, अधिकारीयों ने बताया मर चुके हैं आप