आज कल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है. अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने भी ट्रू कॉलर ऐप का नाम जरूर सुना होगा और हो सकता है ये एप्लीकेशन आपके फोन में भी मौजूद हो. दरअसल इस ऐप के जरिए आप आपके स्मार्टफोन में आने वाले कॉल्स के नामों की जानकारी हासिल कर सकते है. हालांकि हममे से कई यूजर ये नहीं चाहते कि उनकी किसी भी प्रकार की जानकारी किसी दुसरे व्यक्ति के पास जाए. लेकिन ट्रू कॉलर आपके बारे में काफी जानकारियां और लोगों तक शेयर कर देती है. अगर आप चाहते है कि आपके नाम पता जैसी पर्सनल जानकारियां ट्रू कॉलर के जरिए किसी अनजान शख्स तक न पहुंचे तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे जिनके जरिए आप अपना नंबर ट्रू कॉलर से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.
अब बिना नेटवर्क भी करें जी भर के बातें
एप्पल ने छोड़ दिया क्वालकॉम का साथ!
जानें आपके फोन में NFC सपोर्ट है या नहीं
यहां देखें, हर कंपनी के प्रीप्रेड टैरिफ प्लान
ऐसे करें इंस्टा-फेसबुक के वीडियो डाउनलोड