नई दिल्ली: सोने की तस्करी के लिए तस्कर न केवल नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, बल्कि अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट के कर्मचारियों की भी सहायता ले रहे हैं. इस बार तस्कर फूल के गुलदस्ते में सोना छिपाकर तस्करी के प्रयास कर रहे थे. तस्करों की साजिश में एक एयरपोर्ट पर स्थित एक फूल की दुकान का कर्मचारी भी उनका साथ दे रहा था.
दूल्हा पहनाने जा रहा था दुल्हन को वरमाला, अचानक हो गई दो महिलाओं की मौत..
तस्कर अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले ही कस्टम ने इस साजिश का खुलासा करते हुए एयरपोर्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में दुबई से सोना लेकर आने वाला व्यक्ति, एयरपोर्ट के एराइवल हाल स्थित फूल की दुकान में कार्य करने वाला युवक और एयरपोर्ट के बाहर सोने की डिलीवरी लेने वाला व्यक्ति शामिल है.
दूल्हे के साथ फेरे लेने जा रही थी दुल्हन तभी लग गई गोली और फिर...
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से हिरासत में लिए गए इन तस्करों के पास से कस्टम की प्रिवेंटिव टीम ने सोने के 12 बिस्कुट बरामद किए हैं. बरामद किए गए सोने के बिस्कुटों का वजन लगभग 1400 ग्राम बताया जा रहा है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 45 लाख रुपए बताया जा रहा है. कस्टम एक्ट की धारा 110 के अंतर्गत बरामद किए गए सोने को विभाग ने जब्त कर लिया गया है.
खबरें और भी:-
कुएं मे मिली प्रेमिका संग शादीशुदा युवक की लाश, जांच मे जुटी पुलिस
महिलाओं की नग्न तस्वीरें देखते-देखते हैवान बन गया लड़का, बहन की दोस्त को घर बुलाकर...
युवती को अगवा कर होटल में ले गया दरिंदा और खिला दिया नशीला पदार्थ...