नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा 2020 के लिए आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, दिल्ली के तीनों प्रमुख दलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी तेज कर दी है. इस बीच पार्टी नेताओं की आवाजाही भी जारी है. जंहा इस कड़ी के लिए आम आदमी पार्टी परिवार के विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने AAP का दामन थाम लिया. इनके लिए मुख्य रूप से बृजेश कुमार शर्मा (पूर्व कांग्रेस नेता), शिखा त्रिवेदी (पूर्व निगम प्रत्याशी, सोनिया विहार, कांग्रेस), शिवकुमारी तिवारी (उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, दिल्ली भाजपा), सुभाष चंद्र मिश्र (डेलीगेट, जिला कांग्रेस) हैं.
वहीं सभी ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे एवं दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं गौतम ने सभी को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर उनका पार्टी के लिए शामिल होने पर स्वागत किया. इस अवसर पर गौतम ने कहा कि सकारात्मक सोच वाले सभी लोग लगातार AAP की ओर अग्रसर हैं.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले पांच सालों के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए जो भी विकास कार्य किए हैं, वह अपने आप के लिए एक इतिहास है और इन्हीं सभी कार्यों से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के अच्छे विचार रखने वाले लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं इसी के साथ दिल्ली के लिए कांग्रेस भी तेजी से तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि पिछले महीने उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा को घोषित किया.
वाइट हाउस के लिए रूस के मंत्री से मिले ट्रंप, कहा- चुनाव के लिए दिया दखल तो...
ममता बनर्जी ने किया तीखा हमला, कहा- हम एक परिवार हैं और यहां रह रहा...