मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा- 'आप जीती ईवीएम ठीक वरना ख़राब'...

मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा- 'आप जीती ईवीएम ठीक वरना ख़राब'...
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत के आंकड़े जारी कर दिए है. वहीं इस बीच जब तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था, तब तक नेताओं के बीच भिड़ंत जारी रही. AAP ने चुनाव आयोग पर किसी के साथ मिली भगत का भी आरोप लगा दिया. इस आरोप के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 'आप' पर निशाना साधना शुरू कर दिया. वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि 'आप' वाले क्यों परेशान हैं. उन्हें तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांसें उल्टी चल रही हैं. अभी से उन्हें ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है. आप ईवीएम का रोना क्यों रो रही है? 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि तिवारी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि यदि आप जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर बीजेपी जीत गई तो ईवीएम खराब है. झारखंड में भाजपा नहीं जीती. हमने तो ईवीएम को दोष नहीं दिया. जब मनोज तिवारी ने यह बयान दिया, तब तक चुनाव आयोग ने आंकड़े नहीं जारी किए थे. उन्होंने तत्कालिक आंकड़ों के बारे में कहा कि ये एग्जिट पोल तीन बजे तक के हैं.

वहीं इस बात का पता चला है कि उसके बाद शाम 7:30 बजे तक वोटिंग हुई है. दोपहर तीन बजे तक के एग्जिट पोल से यह पता नहीं लगाया जा सकता कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है. तिवारी ने कहा कि भाजपा 48 से ज्यादा सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में संभावित हार की आहट महसूस होते ही आम आदमी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में संभावित हार का ठीकरा चुनाव आयोग और ईवीएम पर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. 

Delhi Election 2020: आज होगा दिल्ली चुनाव का फैसला, परिणाम बताएगा कितना सफल रहा गठबंधन

Delhi Assembly Election Results के पहले इन 4 सीटों पर सबकी नज़र, कौन मारेगा बाज़ी

Delhi Assembly Election Results 2020: जीत का दावा लिए भिड़े बीजेपी और आप नेता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -