नई दिल्ली: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार 21 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर ‘यू-टर्न का बादशाह’ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की केजरीवाल की बेकरारी से यह स्पष्ट है.
धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं नहीं नितीश, कहा इसकी जरुरत नहीं
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि आप के नेता गठबंधन के लिए कांग्रेस को मनाने की कोशिश करके थक चुके हैं, लेकिन इस संबंध में कांग्रेस की मंशा अच्छी नहीं लगती है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष तिवारी ने कहा है कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि दिल्ली की 70 में से 66 सीटें जीतने वाली पार्टी कांग्रेस के सामने नतमस्तक हो रही है, जबकि उसके पास गठबंधन के लिए संसद में कोई सीट नहीं है. अरविंद केजरीवाल भारत में राजनीति को बदलने के लिए आए थे, किन्तु अब स्वार्थपूर्ण हितों के लिए वे कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव: यूपी की सभी सीटों पर लड़ेगा HND, वाराणसी से उतर सकते हैं तोगड़िया
उन्होंने कहा है कि जनता, अरविंद केजरीवाल को समझ चुकी हैं और लोकसभा चुनाव में उन्हें तथा उनकी पार्टी को माकूल जवाब देगी. आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के चांदनी चौकी पर एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि 'गठबंधन के लिए हम कांग्रेस से बात कर-करके थक चुके हैं, किन्तु कांग्रेस ने हमारे साथ गठबंधन नहीं किया. कांग्रेस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भाजपा को जिताना चाहती है.
खबरें और भी:-
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा आपसे और कुछ उम्मीद भी नहीं की जा सकती
हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटने से भड़के अब्दुल्ला, कहा कश्मीरियों को बनाया जा रहा निशाना
अखिलेश ने सरकार से माँगा जवाब, आखिर CRPF की बस से कैसे टकराया वाहन