बेंगलुरू: खराब दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है . इसी बीच टीम के इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि वह दिन प्रतिदिन बेहतर महसूस कर रहे हैं।
???????? ???????????????????? ???????????? ???????????????? ???????? ???????????????????????? ???????????????? ???????????????????? ❤#RP17 is our reason to smile this Friday evening ????#YehHaiNayiDilli #IPL2023 @RishabhPant17 pic.twitter.com/0RflJVgqFv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 14, 2023
बता दें कि, पंत पिछले साल दिसंबर में दिल्ली देहरादून हाइवे पर कार हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं । ऋषभ पंत ने कहा कि, 'मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं । मैं यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी आया हूं और दिल्ली कैपिटल्स टीम भी यहां है तो मैं अपने साथियों से मिला।’’
पंत ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ दिल्ली के मुकाबले से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खिलाड़ियों से मुलाकात की । पंत ने कहा कि ,‘‘ मैने देखा कि टीम कैसे प्रैक्टिस कर रही है । मुझे इसकी कमी खल रही है, मगर मेरा दिलोदिमाग टीम के साथ है । मैं उन्हें अगले मैच के लिये शुभकामना देता हूं।’
फिल्म देशद्रोही-2 में आइटम नंबर करते नज़र आएँगे किंग कोहली ? KRK ने दिया ऑफर
सऊदी तैयार करने जा रहा है IPL से बड़ी लीग! टेंशन में आई BCCI
लाल सूट पहन IPL देखने पहुंची प्रीति जिंटा, देसी लुक पर दिल हार बैठे फैंस