कोरोना को लेकर केजरीवाल और डॉ हर्षवर्धन की अहम बैठक, LG भी उपस्थित

कोरोना को लेकर केजरीवाल और डॉ हर्षवर्धन की अहम बैठक, LG भी उपस्थित
Share:

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को इन मामलों की संख्या 43 पहुंच गई. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर ये मीटिंग बेहद अहम है.

सोमवार को दिल्ली के निर्माण भवन में हुई इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, नगर निगम के सभी महापौर उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ मीटिंग की थी. दिल्ली में 25 अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है जो कि कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए हैं. दिल्ली से अलग देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिम बंगाल में नेपाल-भूटान और बांग्लादेश से आ रहे लोगों की पूरी जाँच की जा रही है. यहां एक मेडिकल शिविर बनाया गया है, जहां पर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है, उसी के बाद एंट्री दी जा रही है.

कोरोना वायरस के मामले भारत में निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 4 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली से मामला सामने आया है. इसके अलावा कई प्रदेशों में सतर्कता बरती जा रही है और शिविर लगाए जा रहे हैं.

 

Share Market : शेयर बाजार में आया भूचाल, Sensex गिरा धड़ाम

कोरोना वायरस: Go Air ने मुसाफिरों को दी बड़ी राहत, नहीं वसूलेगा कैंसलेशन चार्ज

पाक के कट्टरपंथियों को रास नहीं आई महिलाओं की आज़ादी, 'औरत मार्च' पर फेंके पत्थर-जूते

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -