नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में व्यापार की चुनौतियों को समझने और दिल्ली की इकॉनमी को मजबूत करने के उपायों पर योजना बनाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे. 23 अगस्त को शाम 4 बजे आयोजित किए गए डिजिटल संवाद में दिल्ली के व्यापारियों को अपने सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है.
केजरीवाल सरकार द्वारा इस संवाद के लिए एक पंजीकरण लिंक जारी की गई है. व्यापारियों को यहां ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. डिजिटल संवाद में हिस्सा लेने के लिए व्यापारियों को 22 अगस्त की शाम 4 बजे तक पंजीकरण कराना होगा. हाल ही में, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन विभिन्न उद्योग संगठन के साथ चर्चा की थी, जिनके कारखाने और व्यवसाय कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद हो गए थे. दरअसल, कोरोना काल में इकॉनमी को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार सभी संगठन से चर्चा कर सुझाव जानने का प्रयास कर रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली में व्यापारियों की तादाद 1.5 मिलियन से ज्यादा है और टैक्स बढ़ाने में इनकी भूमिका बेहद अहम है. लॉकडाउन और वायरस के फैलने के डर के कारण बाजारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार अपने कर्मचारियों को हटाने पर विवश हो गए हैं और काफी मानसिक दबाव का सामना भी किया है.
आचार्य बालकृष्ण ने रूचि सोया के MD पद से दिया इस्तीफा, सामने आया बड़ा कारण
RBI के इस फैसले से लोन के पुनर्गठन में मिलेगी मदद
सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जानें नया भाव