दिल्ली में नई यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं सीएम केजरीवाल, बोले- बच्चों के एडमिशन में आ रही दिक्कत

दिल्ली में नई यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं सीएम केजरीवाल, बोले- बच्चों के एडमिशन में आ रही दिक्कत
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल ने दिल्ली में नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से दिल्ली यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव करने की मांग की है। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस कानून का सेक्शन 5 (2) डिलीट करने की मांग की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में दिल्ली में बच्चों को कॉलेजों में एडमिशन के लिए आ रही समस्याओं के विषय में बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कॉलेजों में दाखिले के लिए बच्चे परेशान है। 100 फीसद कट ऑफ जा रही है। इसमें बच्चों की गलती नहीं. सारी गलती सरकारों की है। हमारी गलती है, केंद्र की गलती है। दिल्ली में यूनिवर्सिटी की कमी है। बच्चों की तादाद बढ़ रही है। जिस तेजी से बच्चे बढ़ रहे हैं, उसी रफ़्तार से यूनिवर्सिटी बढ़नी चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रतिवर्ष लगभग ढाई लाख बच्चे 12वीं पास करते हैं। इनमें से सवा लाख बच्चों को ही दिल्ली के कॉलेजों में एडमिशन मिल पाता है। बाकी सवा लाख बच्चे कहां जाएंगे? इससे साफ़ है कि दिल्ली में अभी जितने भी कॉलेज है उनमें सिर्फ 50 फीसद ही दिल्ली के बच्चों के एडमिशन की क्षमता है। इस वक़्त दिल्ली के अंदर बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार इसके लिए तैयार है।

युविका चौधरी को गले लगाकर प्रिंस ने शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट

सम्पूर्ण भारत के 10 शहरों में रैपिडो ऑटो सेवा उपलब्ध

कोरोना वायरस को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने नहीं की कोई पुष्टि

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -